भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के शिवनगर रमईपुर गांव के पास शुक्रवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर गंभीर चोटें आईं, जबकि दूसरी बाइक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान राधेश्याम बनवासी (55) निवासी ग्राम शेरपुर नेडुला, थाना सराय ममरेज, जिला प्रयागराज के रूप में हुई है। परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में ज्ञानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों के अनुसार राधेश्याम तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी गेना देवी पति की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं।
मृतक के पुत्र रामधनी बनवासी ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ ऊंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
