बनारस गिरी-2 का आयोजन : फिटनेस, कला और रचनात्मकता का संगम

नेहरू पार्क में योग, जुम्बा और कला प्रदर्शन की जमकर हुई प्रशंसा

वाराणसी। आज प्रातः 7:30 बजे वाराणसी विकास प्राधिकरण और यंग इंडियन्स के संयुक्त प्रयास से नेहरू पार्क, कैंटोनमेंट और उसके समीप छावनी परिषद में ‘बनारस गिरी-2’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने योग, फिटनेस, कला और बच्चों की रचनात्मकता को एक मंच पर लाने का कार्य किया। योग और फिटनेस से दिन की शुरुआत हुई। योगा प्रशिक्षक नीता दास ने प्रतिभागियों को योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का महत्व समझाया। इसके बाद जुम्बा फिटनेस डांस का आयोजन हुआ, जिसने प्रतिभागियों को उत्साहित कर दिया।

फिटनेस के टिप्स और कला का प्रदर्शन

सायकलॉजिस्ट शिवि भट्ट ने लोगों को फिट रहने के लिए उपयोगी टिप्स दिए। लक्सा निवासी बद्री प्रसाद प्रजापति ने मिट्टी से मूर्ति बनाने की कला का प्रदर्शन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह की मूर्ति तैयार की, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही।

जिम और पारंपरिक कौशल का संगम

‘गेट फिट बनारस’ और ‘बॉब जिम’ के तत्वावधान में वंशिका ने जिम के महत्व और फिटनेस टिप्स साझा किए। वहीं, 76 वर्षीय मिर्जामुराद निवासी श्रीधर मिश्रा ने 20-20 किग्रा के जोड़ी मुगदर के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन कर सबको चकित कर दिया।

बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियां

वरुमा संध्या और दीपिका कल्चरल्स सोसायटी के सहयोग से स्कूली बच्चों के लिए पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता से अद्भुत पोस्टर्स बनाए।

सुबह के समय योग व अन्य गतिविधियों से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने ‘काशीवार्ता’ से बातचीत करते हुए कहा, इस तरह के आयोजन लोगों को स्वस्थ और रचनात्मक माहौल प्रदान करते हैं। सुबह के समय योग और अन्य गतिविधियों से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से इस तरह के आयोजनों में भागीदारी की अपील की। कहा कि ‘बनारस गिरी-2’ का आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का माध्यम बना, बल्कि रचनात्मकता और सामुदायिक जुड़ाव का भी प्रतीक बन गया।

TOP

You cannot copy content of this page