4000 रुपये रिश्वत लेते हुए बाबू गिरफ्तार

वाराणसी(काशीवार्ता): भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने 11 सितंबर को फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स वाराणसी कार्यालय के बाबू अरविंद कुमार गुप्ता को 4000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अरविंद गुप्ता ने प्रबोधिनी फाउंडेशन के नवीनीकरण के लिए 22 जुलाई से मामला लंबित कर रखा था और 4000 रुपये की मांग कर रहा था। आज, उसने संयुक्त सचिव संजय सिंह को प्रमाण पत्र देने के लिए बुलाया था, लेकिन शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि इस भ्रष्टाचार में उच्च अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गुप्ता ने दावा किया था कि ऊपर के अधिकारियों की भी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, प्रबंध समिति पंजीकरण के लिए 10,000 रुपये की भी मांग की गई थी। संजय सिंह ने सहायक निबंधक की भूमिका की भी जांच की मांग की और निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें वाराणसी से हटाने की अपील की।

अरविंद कुमार गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

TOP

You cannot copy content of this page