
वाराणसी(काशीवार्ता)।चोलापुर थाना क्षेत्र के भटोली स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में हुई भीषण चोरी की घटना के बाद बाबा प्रभु नारायण सिंह उर्फ ध्रुव सिंह ने पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ आमरण अनशन शुरू कर दिया है। बाबा की मांग है कि जब तक माता दुर्गा के चोरी गए आभूषण और माल की बरामदगी चोलापुर पुलिस द्वारा नहीं की जाती, तब तक वे अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे। रविवार से ही बाबा ने अन्न का त्याग कर दिया है और वह मंदिर परिसर में अनशन पर बैठे हुए हैं।
मामला चोलापुर के भटोली गांव स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर से जुड़ा है, जहां बीते दिनों चोरों ने रुपये व सोने-चांदी के आभूषण और नगदी सहित कई मूल्यवान वस्तुएं चोरी कर ली थीं। यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी, लेकिन घटना के नौ दिन बीत जाने के बाद भी चोलापुर पुलिस चोरी के माल की बरामदगी करने में असफल रही है।
इस घटना से गांव के लोग आक्रोशित हैं और बाबा ध्रुव सिंह के अनशन को समर्थन दे रहे हैं। बाबा ने मंदिर से चोरी हुई माता रानी के आभूषणों की बरामदगी की मांग को लेकर यह कदम उठाया है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस चोरी के सामान को बरामद नहीं करती, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
बाबा ध्रुव सिंह के इस कदम से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांव के लोग पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से नाखुश हैं और उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे भी बाबा के समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे।
चोलापुर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। बाबा का आमरण अनशन इस बात का प्रतीक है कि आम जनता कानून व्यवस्था की ढिलाई और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से कितनी नाराज है।
बाबा ध्रुव सिंह का कहना है कि यह केवल चोरी का मामला नहीं है, बल्कि यह धर्म और आस्था से जुड़ा मुद्दा है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
