आजमगढ़ । सरायमीर थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई सभी चारों किशोरियां अयोध्या स्थित राम मंदिर के समीप से बरामद कर ली गईं। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा इसके लिए पांच टीमें गठित की गईं थीं।
बता दें कि 11 जून को चारों किशोरियां घर से बिना बताए कहीं लापता हो गईं। काफी खोज-बीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दी। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच टीमें गठित कीं। पांचों टीम गायब हुई किशोरियों की तलाश में जुट गयीं।
आखिरकार पुलिस टीम ने घर से गायब हुई चारों किशोरियों को अयोध्या स्थित राम मंदिर के समीप बिरला धर्मशाला के पास से बरामद कर लिया। किशोरियों का कहना है कि वह खुद ही घूमने के उद्देश्य से घर से निकलीं और वहां पहुंच गईं।