बुजुर्ग पत्रकारों व परिजनों का बना आयुष्मान कार्ड

वाराणसी-(काशीवार्ता)- काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से गुरुवार को सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गो के लिए पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पत्रकारों व उनके परिजनों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पराड़कर स्मृति भवन में एक शिविर लगा। प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह ने बताया कि इस शिविर में पत्रकारों व उनके परिजनों ने लाभ उठाया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान के नोडल तथा एसीएमओ डॉ एसएस कन्नौजिया, डीआईएसएम नावेंद्र सिंह संग सहायक के रूप में गोपाल यादव, रूपा दुबे, बिंदु यादव, सोनी व गुड़िया ने लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया। कार्यक्रम में वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव, जियालाल, सुरेश प्रताप, जयनारायण मिश्र समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

TOP

You cannot copy content of this page