आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला एनवाक्स सर्टिफिकेट

सिंधोरा, वाराणसी (काशीवार्ता)।पिंडरा विकासखंड के गरथमां स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एनवाक्स सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। यह सर्टिफिकेट भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए किए जा रहे नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस प्रक्रिया के तहत प्रदान किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर गरथमां की स्वास्थ्य सेवाओं में चौदह प्रकार की जांचें, बासठ प्रकार की दवाएं, और विशेषज्ञों से टेली कंसल्टेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन सेवाओं का सीधा लाभ आमजन तक पहुँचाने का उद्देश्य है।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) मनोज मेहरा ने इस उपलब्धि का श्रेय सीएमओ पीएचसी प्रभारी डॉ. अरुण कुमार को दिया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक और बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

एनवाक्स सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर डॉ. तनवीर, डॉ. यतीश पाठक, डॉ. दीपकेश्वर प्रसाद, डॉ. अनुपम सिंह, फर्मासिस्ट दिनेश कुमार, बीपीएम, बीसीपीएम, और ग्राम प्रधान अनिता देवी समेत स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े सभी कर्मियों में खुशी का माहौल रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों आशीष, राहुल राज, आकाश, दिनेश, अंकित शर्मा, सुपरवाइजर राजेन्द्र और एनम ज्योति गौतम, अंशु तथा मंजू ने भी इस सफलता पर गर्व जताया।

TOP

You cannot copy content of this page