Ayodhya: राम की नगरी पहुंचे ‘रावण’, अयोध्यावासियों की जमकर की तारीफ, कही ये बात

अयोध्या। नगीना से नवनिर्वाचत आसपा सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण आज अयोध्या पहुंचे। यहां भाजपा की हार पर उन्होंने लोगों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव में धर्म की बात नहीं मुद्दों की बात होगी।

चंद्रशेखर आजाद रावण ने धूप में काम कर रहे पुलिस बल के लिए चिंता जताई। उन्हाेंने कहा कि पुलिसवालों से सिर्फ 8 घंटे ड्यूटी कराई जाए और सप्ताह में एक दिन छुट्टी दी जाए। चंद्रशेखर आजाद ने बॉर्डर स्कीम भी समाप्त करने की मांग की। उन्हाेंने कहा कि मैं यह मुद्दा पार्लियामेंट में उठाऊंगा।

वहीं सांसद चंद्रशेखर आजाद अयोध्या के लोगों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अयोध्या वालों ने बीजेपी को हराकर स्पष्ट संदेश दिया है कि अब धर्म की नहीं असल मुद्दों की बात होगी।

TOP

You cannot copy content of this page