नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर हुआ जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

      वाराणसी। नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को विकास खंड अराजीलाइन के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशीली दवाओं तथा मादक द्रव्य के सेवन न करने हेतु  जागरूक करना था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल जी खंड विकास अधिकारी  सुरेंद्र सिंह यादव, कैरियर गुरु रविंद्र सहाय, स्वास्थ्य विभाग से जिला कोऑर्डिनेटर अनूप राय, क्षेत्रीय व कल्याण अधिकारी रीना यादव प्रधान संघ के प्रधानगण व नेहरू युवा मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नंदकिशोर राय ने किया।
    रविंद्र सहाय कैरियर गुरु ने कहा कि नशा युवाओं को शारीरिक मानसिक नैतिक आध्यात्मिक और चारित्रिक पांच प्रकार से तबाह करती है। उन्होंने कहा कि नशा के गुलाम मत बने देश सेवा की लत लगाए। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अपने आप को बदले तो समाज बदलेगा और देश बदलेगा। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है ।नशा न करें। नशा आपके परिवार का नाश करता है ।वही स्वास्थ्य विभाग से जिला कोऑर्डिनेटर अनुप राय ने युवाओं का आह्वान किया कि यदि युवा आगे आऐ तो नशा से देश को मुक्त कराया जा सकता है। 
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक कुमार पटेल, आदित्य पटेल, राजेश राय, जयप्रकाश, प्रवेश मौर्य, प्रदीप कुमार पटेल, श्रीनम पटेल, प्रिती राय, अभिषेक कुमार, अजित टण्डन, कमलेश यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती रीना यादव ने किया।

कार्यक्रम के अन्त में नशा मुक्त भारत का सपथ यूथ आईकान अवार्डी रामसिंह वर्मा ने कराया।

TOP

You cannot copy content of this page