आम के बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ मिला ऑटो ड्राइवर का शव

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

वाराणसी -(काशीवार्ता)-राजातालाब थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक ऑटो चालक का शव पेड़ से लटका मिला। घर से करीब कुछ दूर पर । यह शव ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल राजातालाब पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान कनकपुर निवासी बच्चे लाल उर्फ बचई गोड़ (43) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, बच्चे लाल गुरुवार रात खाना खाकर सोए थे। सुबह जब वह नहीं दिखे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान गांव के बाहर खेतों के किनारे पेड़ से गमछे के सहारे उनका शव लटका हुआ पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का एक पैर जमीन से काफी करीब था, जिससे घटना पर संदेह गहरा रहा है। उनका मानना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है। घटनास्थल के आसपास की स्थिति देखकर भी ग्रामीणों को शव को कहीं और मारकर लटकाए जाने का शक है।
सूचना मिलते ही राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक छा गया। मृतक बच्चे लाल ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी और एक पुत्र है।
गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं, जबकि कई हत्या की आशंका जता रहे हैं राजातालाब पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस फिलहाल सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। गांव में पुलिस की मौजूदगी से शांति बनी हुई है, लेकिन घटना को लेकर लोगों में अभी भी आशंका और चर्चा का माहौल है।

TOP

You cannot copy content of this page