
वाराणसी, दिनांक 11 अक्टूबर 2025 —
उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के क्षेत्र में अवैध निर्माण, अवैध प्लॉटिंग तथा अनधिकृत होटल निर्माणों के विरुद्ध सतत अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहर के सुव्यवस्थित विकास को सुनिश्चित करना, मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को अनिवार्य बनाना तथा नियमों की अवहेलना करने वालों पर कठोर कार्रवाई करना है।
स्वीकृत नक्शे के बिना होटल निर्माण का मामला
इसी क्रम में कॉलोनाइजर अमित सिंह द्वारा नगर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के “होटल मुलाकात” का निर्माण किया गया था। शिकायत प्राप्त होने पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने तत्काल स्थल निरीक्षण किया, जिसमें यह स्पष्ट पाया गया कि संबंधित व्यक्ति द्वारा नियमों की अनदेखी कर निर्माण कार्य किया गया है।
अभिलेखीय जांच में सामने आया उल्लंघन
जांच में यह तथ्य सामने आया कि होटल निर्माण हेतु कोई स्वीकृत नक्शा प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर प्राधिकरण ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कॉलोनाइजर अमित सिंह के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु पत्र संबंधित थाने में प्रेषित कर दिया है।
कारण बताओ नोटिस एवं आगे की कार्रवाई
प्राधिकरण द्वारा होटल मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, उनके अन्य अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्यों की भी जांच की जा रही है। निर्देश दिए गए हैं कि निश्चित अवधि के भीतर स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत न करने पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
प्राधिकरण की सख्त चेतावनी और अपील
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अवैध कॉलोनाइजरों, बिल्डरों और होटल मालिकों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। बिना स्वीकृत मानचित्र के किसी भी प्रकार का निर्माण या व्यावसायिक प्रतिष्ठान खड़ा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व मानचित्र स्वीकृत अवश्य कराएं और ऐसे कॉलोनाइजरों या बिल्डरों के प्रलोभन में न आएं जो नियमों की अनदेखी करते हैं।