गोदौलिया-बांसफाटक मार्ग पर भीषण जाम, कई चोटिल
वाराणसी -गोदौलिया-बांसफाटक मार्ग पर श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार तक शनिवार की सुबह भीषण जाम लग गया। इस दौरान वाहनों को निकालने के चक्कर में कई लोग चोटिल हो गए। वहीं भीड़ में उचक्के भी सक्रिय रहे, कई लोगों की जेब कट गई। दुर्व्यवस्था के लिए लोग प्रशासन को कोसते नजर आए।…