दो दिवसीय हैंडलूम प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बनारसी साड़ी और कारीगरों के कार्य को प्रोत्साहन देना-डॉ.समता वाराणसी (काशीवार्ता)। सेव हैंडलूम बनारसी एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय प्रदर्शनी महमूरगंज स्थित एक होटल में लगाई गई। सेव हैंडलूम बनारसी एसोशिएशन की अध्यक्ष डॉ.समता पांडेय ने कहा कि तीज के सेलिब्रेशन हेतु बनारसी साड़ी की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें बनारस समेत…