श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की जमात पहुंची काशी, चतुर्मास में काशी में करेगी प्रवास
वाराणसी। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात चौमासा प्रवास के लिए वाराणसी पहुंचे। महंत लक्ष्मण दास महाराज की अगुआई में जमात का स्वागत वाराणसी के पदमश्री चौराहा काली माता मंदिर पर जमात का स्वागत सत्कार व अभिनंदन किया गया। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार के लिए देश भर के भ्रमण पर ये जमात निकली…
