भुल्लनपुर पीएसी के तत्वाधान में 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता-2024 का हुआ शुभारंभ
वाराणसी(काशीवार्ता)। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के तत्वाधान में बीएचयू परिसर वाराणसी स्थित तरणताल में आज दिनांक 07/08/2024 को 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता-2024 का शुभारंभ आयोजन सचिव, पंकज कुमार पांडेय, आईपीएस, सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न 10…
