एनडीआरएफ ने काशी में महिला का जीवन बचाया
वाराणसी।शनिवार की सुबह महाराष्ट्र से काशी आई एक श्रद्धालु महिला आशा पटेल (उम्र 25 वर्ष) मानमंदिर घाट पर स्नान के दौरान पांव फिसलने से गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। महिला के डूबने पर परिजनों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर घाट पर तैनात एनडीआरएफ के बचावकर्मी सक्रिय हो गए। मुख्य आरक्षी बहादुर नाथ…