
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके सरकारी आवास पर अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अपने परिवार के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शुभांशु शुक्ला को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश व देश को ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं पर गर्व है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत तेजी से नई ऊँचाइयाँ छू रहा है और इसमें शुभांशु शुक्ला जैसे वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों का योगदान सराहनीय है।
शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे भारत अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व में अपनी अलग पहचान बना रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को शुभांशु शुक्ला जैसी शख्सियतों से प्रेरणा लेनी चाहिए और विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करना चाहिए।
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने शुभांशु शुक्ला के परिवार से भी बातचीत की और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि परिवार का सहयोग ही किसी भी युवा को बड़े सपनों को साकार करने की शक्ति देता है।
यह मुलाकात प्रेरणादायी और उत्साहवर्धक रही, जिसने प्रदेश के युवाओं के लिए नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की।