रामनगर(वाराणसी)काशीवार्ता। असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य मंगलवार की रात आठ बजे विश्व विख्यात रामनगर रामलीला का श्री राम राज्याभिषेक की लीला देखने पहुंचे। राज्यपाल रात आठ बजे यहां पहुंचे। शास्त्री प्रतिमा को शीश नवाकर वह दूर्ग रोड पर स्थित अयोध्या रामलीला मैदान पैदल पहुंचे। रामलीला प्रेमियों से किनारे खड़े होकर लीला देखी और भगवान का दर्शन कर वह मां मनसा देवी मंदिर पहुंचें वहां वह दर्शन करने के बाद अयोध्या मैदान के बगल में स्थित अपने पुराने आवास पर लोगों से मुलाकात की इस दौरान बेहद कड़ी सुरक्षा तैनात थी। रामनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया तत्पश्चात उन्होंने अपने आवास पर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान राघवेंद्र सिंह मुन्ना,सुरेश कुमार सिंह,आशा गुप्ता,डाक्टर अनुपम गुप्ता, पिछड़ा आयोग के सदस्य सतेंद्र कुमार बीनू, सुरेश बहादुर सिंह,अशोक जायसवाल, संतोष द्विवेदी,अजय प्रताप सिंह,रितेश पाल गौतम,राजेंद्र शंकर सिंह पटेल,अनिरुद्ध कन्नौजिया,अर्जून शर्मा,बबलू साहनी,मुन्ना निषाद,सृजन श्रीवास्तव,जितेंद्र पांडेय,रितेश राय,शुभम सिंह,लल्लन सोनकर, मुरारी निषाद, बलवंत नारायण झा,अंकित राय, शिशिर चौरसिया आदि उपस्थित थे।