ओपन डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में आशुतोष यादव ने जीता गोल्ड मेडल

वाराणसी (काशीवार्ता)। प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन व वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सारनाथ स्थित एक विद्यालय में ओपन डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक हर्ष मधोक ने किया। जिसमें कुल 80 विद्यालयों के सभी आयु वर्ग के लगभग 500 बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के निदेशक हर्ष मधोक ने कहा कि बच्चों के अन्दर खेल भावना शारिरिक व मानसिक विकास के लिये संजीवनी का कार्य करती है। खेल में हार जीत तो होती रहती है मगर खिलाड़ी को अपना परफार्मेंस पूरी इमानदारी व कर्मठता के साथ करना चाहिये। छात्र आशुतोष यादव ने 14-17 आयु वर्ग में प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान प्रधानाचार्या तनुजा सिंह के साथ वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी व स्केटिंग कोच मोहम्मद सईद, इन्तेजार मेहंदी व सरफराज अहमद के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page