लायंस क्लब काशी के अध्यक्ष बने असीम वर्मा

वाराणसी। लायंस क्लब काशी के 2024-25 के अध्यक्ष असीम वर्मा को संस्था द्वारा निर्वाचित किया गया। कार्य समिति की बैठक में लायंस क्लब काशी के निदेशक अनिल वर्मा, वी.पी.श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्ष असीम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज मौर्या को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। इस दौरान क्लब के निदेशक अनिल वर्मा ने कहा कि इस वर्ष लायंस क्लब काशी वर्ष प्रयंत सेवा का रिकार्ड बनाएगा। इस दौरान अंलकार कुशवाहा, विपिन अग्रवाल, मुकुल गुप्ता, राम मोहन गुप्ता, संजय बरनवाल, बसन्त लाल, डॉ. शांतनु मिश्रा, अभिषेक वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page