
लखनऊ/बहराइच: बहराइच में हुए उपद्रव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आ गई है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी प्रशांत कुमार और अपर मुख्य सचिव गृह से चर्चा कर, घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश और गृह सचिव संजीव गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।
शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए सुरक्षा बलों का व्यापक तैनाती की गई, जिसमें 12 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी सीआरपीएफ और 1 कंपनी आरएएफ शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर जोन और आईजी रेंज से भी पुलिस बल को भेजा गया। कानून-व्यवस्था की स्थिति में तेजी से सुधार लाने के लिए 4 आईपीएस, 2 एएसपी और 4 डिप्टी एसपी को तैनात किया गया।
30 से अधिक उपद्रवी हिरासत में, 10 के विरुद्ध एफआईआर
पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाकर 30 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया। इनमें से 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 4 नामजद हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि फिलहाल बहराइच में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और पुलिस अफवाहों से सावधान रहने की अपील कर रही है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।