112 पर सूचना मिलते ही पुलिस ने पलटने की स्थिति में फंसी बस से यात्रियों को सुरक्षित निकाला

वाराणसी।दिनांक 30/07/2025 को लगभग 10:30 बजे आपातकालीन सेवा 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि दर्शनार्थियों से भरी एक बस (संख्या – UP65 BT 8151) सड़क से नीचे फंस गई है और पलटने की स्थिति में है। यह बस दर्शन कर लौट रहे यात्रियों को लेकर आ रही थी, जिसमें अचानक भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही थाना बड़ागांव की पुलिस टीम तत्परता से मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक अभिषेक राय (चौकी प्रभारी हरहुआ) के नेतृत्व में उ0नि0 कृष्ण कुमार वर्मा, उ0नि0 अविनाश सिंह, उ0नि0 रविन्द्र दुबे, हे0का0 सुरेश विश्वकर्मा, का0 राकेश सरोज, का0 मुकेश चौहान एवं एम्बुलेंस स्टाफ के साथ मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।बस में सवार कुल 40 यात्रियों को खिड़कियों के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। केवल एक बुजुर्ग महिला को हल्की चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्होंने स्वयं घर जाकर आगे इलाज कराने की बात कही।

TOP

You cannot copy content of this page