
वाराणसी। आज वाराणसी स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के सिनेमा क्लब प्रेक्षागृह में भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार की राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, श्रीमती अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहीं। उन्होंने विभिन्न विभागों एवं सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
रोजगार मेला युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ, जहां उन्हें सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरी पाने का मौका मिला। कार्यक्रम के दौरान मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत है। उन्होंने नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और प्रेरित करते हुए कहा कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाएं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, अधिकारियों तथा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें सशक्त बनाना रहा, जिसे लेकर उपस्थितजन उत्साहित दिखाई दिए।