मडुवाडीह में एन्टी रोमियों टीम ने चलाया अभियान


वाराणसी।महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ या फब्तियां कसने वाले मनचलों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से मडुवाडीह थाने की एंटी रोमियो स्क्वाड गुरुवार को सक्रिय दिखी।इसके मद्देनजर मडुवाडीह थाने की एंटी रोमियो स्क्वाड टीम बीएलडब्लु क्षेत्र में स्कूल,पार्क और मंदिरों के बाहर उपनिरीक्षक खुशबू कुमारी,महिला आरक्षी लक्ष्मी तिवारी व सौम्यता के नेतृत्व में तैनात दिखीं।टीम ने बीएलडब्लु क्षेत्र स्थित स्कूलों में छात्राओं से बात कर उन्हें हेल्प लाइन नंबरों और अपराध से लड़ने के संबंध में जागरूक किया।ज्ञात हो कि पुलिस कमिश्नर द्वारा पार्क, सार्वजनिक स्थान, स्कूल, कालेज के साथ ही मिश्रित आबादी वाले इलाकों में एन्टी रोमियों टीम को भ्रमण कर मनचलों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं।इसके तहत स्कूलों के आसपास मंडराने वाले संदिग्ध युवकों को डांट फटकार लगाई गई। पार्क और बाग-बगीचों में टहलने जाने वाली महिलाओं या युवतियों पर फब्तियां करने वाले बिगड़ैल युवक गायब दिखे। मनचलों में टीम का दहशत देखते ही बन रहा था।

TOP

You cannot copy content of this page