उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन, एएनटीएफ व एनसीबी लखनऊ की अहम भागीदारी

लखनऊ। भारत सरकार के नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत 12 से 26 जून तक चल रहे नशा मुक्ति जन जागरूकता पखवाड़े के तहत, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण के निर्देश पर राज्य व्यापी अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 24 जून 2025 को प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक महत्वपूर्ण भौतिक/वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती तिलोत्तमा वर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्री बी.डी. पॉलसन, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण श्री चन्द्रप्रकाश और पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ श्री अब्दुल हमीद सहित एनसीबी क्षेत्रीय इकाई लखनऊ के विशेषज्ञों की उपस्थिति रही।

प्रदेश के सभी कमिश्नरेट/जनपदों से नामित नारकोटिक्स नोडल अधिकारी, पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों व एएनटीएफ के अधिकारी/कर्मचारीगण ने इस कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में मादक पदार्थों की पहचान, उनके दुष्प्रभाव, तस्करी की रोकथाम, NDPS एक्ट के प्रावधानों और वित्तीय जांच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम की जा सके और तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

TOP

You cannot copy content of this page