अत्याधुनिक प्रदर्शनी व मेला ‘फीट एंड फ्यूजन 2024’ के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

चौबेपुर( काशीवार्ता)।हरमन माइनर स्कूल डुबकियां में आज विद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘फीट एंड फ्यूजन 2024’ का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के अतिथिगण चिरईगांव प्रधान संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह रहे तथा विभिन्न गांवों के प्रधानों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अंबिका प्रसाद गौड़ ने माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर बच्चों ने इतिहास, इंग्लिश, हिंदी, कंप्यूटर, रोबोटिक्स, अर्थशास्त्र, योगा, कला, लाइफ स्किल, क्रिसमस इत्यादि पर आधारित चल व अचल मॉडल की प्रदर्शनी लगा रखी थी। मेले में बच्चों ने खेलकूद व खानेपीने से संबंधित स्टॉल लगा रखे थे। अभिभावकों ने प्रदर्शनी व मेले का निरीक्षण किया। स्टेम लैब व रोबोटिक्स पर आधारित चल मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर विद्यालय के पुरातन छात्र छात्राओं का भी समागम हुआ। देश दुनिया में अलग अलग जगहों व अलग अलग क्षेत्रों में अपना अपना योगदान दे रहे पुरातन छात्र छात्राओं ने भी अपने स्कूल के दिनों को याद किया व अपने अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन अभिनव मिश्रा व मेधा बनर्जी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य अध्यापक डी एन राजपूत ने किया। समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

TOP

You cannot copy content of this page