पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल, ,27 गोवंश बरामद

रामनगर (वाराणसी) काशीवार्ता। पशु तस्कर और रामनगर पुलिस तथा एस ओ जी टीम के बीच हुई मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई । घायल पशु तस्कर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया । तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से 27 गोवंशों को बरामद किया गया। ए सी पी काशी जोन प्रज्ञा पाठक के अनुसार ऑपेरशन चक्रव्यूह के तहत रामनगर पुलिस टेंगरा मोड़ हाइवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मिर्जापुर की तरफ से आ रहे संदिग्ध ट्रक के चालक ने पुलिस को देखते ही ट्रक को रामनगर बंदरगाह की तरफ जाने वाले मार्ग पर मोड़ दिया। रामनगर पुलिस और एस ओ जी ने घेरेबंदी की तो तस्कर गाड़ी छोड़ कर भागने लगा। पुलिस की कड़ी घेरेबंदी के कारण पशु तस्कर को पकड़ लिया गया। तस्कर बचने के लिए उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो एक गोली पशु तस्कर के पैर में लग गई जिससे वह घायल हो कर लड़खड़ाने लगा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। घायल पशु तस्कर की पहचान शबाब हुसैन के रूप में हुई।जो रोहतास बिहार का रहने वाला है। उसने बताया कि वह पशुओं को लेकर कन्नौज से लेकर बिहार जा रहा था। उधर ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें ठूंस कर भरे 27 गोवंश बरामद हुए। घायल तस्कर को मेडिकल के लिए लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भेजा गया।

TOP

You cannot copy content of this page