नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में आक्रोशित महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की खुशी पाल के लापता होने के मामले में आक्रोशित महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दर्जनों महिलाएं जिला अधिकारी के कार्यालय में घुसने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। महिलाएं खुशी पाल के लिए न्याय की मांग कर रही थीं और शिवपुर पुलिस के खिलाफ नारे लगा रही थीं।

लगभग आधे घंटे के बाद जिला अधिकारी स्वयं वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों की बात सुनकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस विरोध प्रदर्शन ने प्रशासन को तेजी से कार्यवाही करने के लिए मजबूर कर दिया। महिला संगठन की सक्रियता ने वाराणसी पुलिस प्रशासन को मामले की गंभीरता से अवगत कराया।

खुशी पाल, जो कि चार महीने से गायब है, शिवपुर थाना अंतर्गत दनियालपुर की निवासी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉक्टर के. एजीलरसन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि शाम छह बजे तक यदि लड़की बरामद नहीं होती है, तो शिवपुर थाना पुलिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले की अब तहकीकात एडीसीपी वरुण जोन के टी. सरवणन करेंगे। यह कदम प्रशासन की ओर से इस बात का संकेत है कि लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और खुशी पाल की जल्द से जल्द बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी। इस पूरे प्रकरण ने प्रशासनिक तंत्र को हिला दिया है और यह सुनिश्चित किया है कि लापता लड़कियों के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई हो।

TOP

You cannot copy content of this page