वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में बीती देर रात एक महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरथरा गांव के निवासी अनिल मौर्या के पुत्र परमवीर मौर्या उर्फ सन्नी 30 वर्ष की शादी 7 वर्ष पहले ग्राम बेनीपुर थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी के निवासी अजय मौर्या की पुत्री काजल के साथ हुई थी। जिनके दो बच्चो में एक बेटी 5 वर्ष भाविका, एक बेटा भार्गव 4 वर्ष है। मृतका का पति परमवीर ऊर्फ सन्नी मालवाहक आटो चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने के साथ शराब का आदि था। परिजनों के बताने के अनुसार सन्नी जब घर लौटा तो पत्नी अपने कमरे में सोई हुई थी, और पति अपनी मां से खाना मांगकर खा रहा था। उस दौरान पत्नी ने उसे खाना खाते देख लिया जिसपर पत्नी ने पूछा आप मुझसे खाना निकालने के लिए क्यों नही बोले, इतनी से बात को लेकर दोनो में कहा सुनी हुई, और पति कमरे के बाहर सो गया। नाराज पत्नी अपने कमरे में साड़ी के फंदे से सीलिंग में लगी कुंडी में फांसी के फंदे पर झूल गई। जब पति ने रात्रि कमरे में पत्नी को फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो परिवारजन को बताते हुए उसे नीचा उतारा। मृतका का पति ने पत्नी की मौत की सूचना अपने ससुराल में दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने पुलिस से हत्या के बाबत आरोप लगाया। घटना की जांच मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के साथ लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार,कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।