VDA उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में खाद एवं रसद विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

वाराणसी(काशीवार्ता)।दिनांक 29.08.2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में खाद एवं रसद विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अधिकारी/कृषि विभाग, एन0आई0सी0/खाद्य विभाग आर0एम0ओ0, प्रदीप कुमार कुशवाहा तथा समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के मुख्य बिंदु:

  1. धान क्रय केन्द्रों का प्रस्ताव/अनुमोदन
  • लक्ष्य के सापेक्ष धान क्रय केन्द्रों के प्रस्ताव और अनुमोदन की स्थिति पर चर्चा की गई। जनपद जौनपुर और गाजीपुर में लक्ष्य के सापेक्ष क्रय केन्द्रों का अनुमोदन हो चुका है। जनपद वाराणसी और चन्दौली में प्रक्रिया चल रही है।
  1. हैंडलिंग और परिवहन ठेकेदारों की नियूक्ति
  • हैण्डलिंग और परिवहन ठेकेदारों की नियूक्ति की स्थिति की समीक्षा की गई।
  1. राईस मिलों का सत्यापन
  • राईस मिलों का सत्यापन की स्थिति पर चर्चा की गई और न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत राईस मिलों के विद्युत कनेक्शन वाली राईस मिलों का पंजीयन/सत्यापन न करने का निर्णय लिया गया।
  1. मण्डी यार्डो में चबुतरों का आवंटन
  • मण्डी यार्डो में क्रम केन्द्रों हेतु चबुतरों का आवंटन और प्रभावी नीलामी के लिए मण्डीयार्डवार नीलामीकर्ता का नाम तय किया गया।
  1. उपकरणों की व्यवस्था
  • प्रत्येक केन्द्र पर 02 इलेक्ट्रॉनिक काटा, कांटा, छलना, पॉवर इस्टर, नमीमापक यंत्र और सम्पूर्ण एनालिसिस किट की व्यवस्था की जाएगी।
  1. सीएमआर भण्डारण की स्थिति
  • जनपद चन्दौली, जौनपुर, और गाजीपुर में सीएमआर भण्डारण के लिए बैकल्पिक अतिरिक्त भण्डारण का चिन्हांकन कराया जाएगा ताकि आपूर्ति में कोई समस्या उत्पन्न न हो।
  1. खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की तैयारियाँ
  • मक्का, बाजरा, ज्वार खरीद की तैयारियों की स्थिति पर चर्चा की गई।

उपाध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को उपरोक्त कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

TOP

You cannot copy content of this page