
वाराणसी। कंप्यूटर विज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ. विजेंद्र प्रताप सिंह को अमेरिकन यूनिवर्सिटी, यूएसए द्वारा डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की गई। डॉ. सिंह को यह उपाधि कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट शोध एवं योगदान के लिए महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर में आयोजित कन्वोकेशन के दौरान दी गई। मुख्य अतिथि अमेरिकन यूनिवर्सिटी यूएसए की कुलपति प्रो. प्रोतिमा कृष्णमूर्ति एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के सदस्य प्रो. ए.के. वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो. आर.सी. मिश्र ने की।