
सारनाथ, वाराणसी,भारतीय सनातनी संस्कृति बसुधैवम् कुटुम्बकम् की वैश्विक एकात्म की भावना से ओतप्रोत है । इसी के तहत आपसी नि:स्वार्थ प्रेम, दिव्यता और श्रेष्ठ संस्कार का महानतम् पर्व रक्षा बंधन का त्यौहार ब्रह्माकुमारी संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय सारनाथ में बडे ही हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया ।
संस्था के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने श्रद्धालुओं को आशिर्वचन दिए ।
क्षेत्रीय प्रबंधक ब्र.कु. दीपेंद्र ने बहनों के प्रति भाईयों का दिव्य कर्तव्य पालन करने में हर पल और परिस्थिति में आगे रहने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में उपस्थित संस्था के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने दुनिया की हर बहनों को अपनी बहन समान समझते हुए उनकी रक्षा हेतु स्वयं को संकल्पित किया ।
संस्था की शाखा प्रभारी ब्र.कु. राधिका के साथ संस्था से जुड़ी और बहनों ने अपने अलौकिक भाईयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर किसी न किसी एक बुराईयों को त्यागने का वचन लिया ।
कार्यक्रम का संचालन मोटेवेशनल ट्रेनर ब्र.कु. तापोसी बहन ने तो व्यवस्थापन संस्था के क्षेत्रीय मीडिया और पी आर प्रभारी ब्र.कु. विपिन ने किया । उक्त अवसर पर डा. के पी जायसवाल, डा. योगेश्वर सिंह, संजय श्रीवास्तव, आदि के साथ सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।