ब्रह्माकुमारीज़ का अलौकिक रक्षाबंधनभाईयों के साथ बहनों को भी रक्षासूत्र बांध बुराईयों के त्याग का लिया संकल्प

सारनाथ, वाराणसी,भारतीय सनातनी संस्कृति बसुधैवम् कुटुम्बकम् की वैश्विक एकात्म की भावना से ओतप्रोत है । इसी के तहत आपसी नि:स्वार्थ प्रेम, दिव्यता और श्रेष्ठ संस्कार का महानतम् पर्व रक्षा बंधन का त्यौहार ब्रह्माकुमारी संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय सारनाथ में बडे ही हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया ।
संस्था के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने श्रद्धालुओं को आशिर्वचन दिए ।
क्षेत्रीय प्रबंधक ब्र.कु. दीपेंद्र ने बहनों के प्रति भाईयों का दिव्य कर्तव्य पालन करने में हर पल और परिस्थिति में आगे रहने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में उपस्थित संस्था के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने दुनिया की हर बहनों को अपनी बहन समान समझते हुए उनकी रक्षा हेतु स्वयं को संकल्पित किया ।
संस्था की शाखा प्रभारी ब्र.कु. राधिका के साथ संस्था से जुड़ी और बहनों ने अपने अलौकिक भाईयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर किसी न किसी एक बुराईयों को त्यागने का वचन लिया ।
कार्यक्रम का संचालन मोटेवेशनल ट्रेनर ब्र.कु. तापोसी बहन ने तो व्यवस्थापन संस्था के क्षेत्रीय मीडिया और पी आर प्रभारी ब्र.कु. विपिन ने किया । उक्त अवसर पर डा. के पी जायसवाल, डा. योगेश्वर सिंह, संजय श्रीवास्तव, आदि के साथ सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

TOP

You cannot copy content of this page