नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में आवंटन प्रक्रिया शुरू

200 कमरों के छात्रावास में चार सौ छात्राओं को समायोजित किया जाएगा

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में अन्तर्राष्ट्रीय छात्राओं को समायोजित करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी। सामान्य प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के तहत संस्थानों के निदेशकों, संकाय प्रमुखों, विभागाध्यक्षों को सूचित किया गया है कि नवीन अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में छात्राओं को आवंटन किया जाय। इस संबंध में कुलपति द्वारा आदेश पारित किये गये हैं। नवीन अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में 200 कमरों की क्षमता है तथा इसमें डबल आक्यूपेंसी के आधार पर 400 छात्राओं को समायोजित किया जा सकता है। फिलहाल अन्तर्राष्ट्रीय छात्राएं पुराने अंतर्राष्ट्रीय पुरुष छात्रावास भवन व अंतर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में रहती हैं। इन दोनों छात्रावासों की कुल क्षमता 240 विद्यार्थियों की है। नवीन अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास का निर्माण अन्तर्राष्ट्रीय छात्राओं को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का द्योतक है, साथ ही विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय छात्राओं के लिए छात्रावासों की क्षमता में भी उत्साहजनक वृद्धि हुई है।

TOP

You cannot copy content of this page