महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल

आपात स्थितियों में तुरंत पहुंचने की सुविधा
महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और हरित बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार ने मेला क्षेत्र में पहली बार अत्याधुनिक ऑल-टेरेन व्हीकल तैनात करने का निर्णय लिया है। यह व्हीकल आग लगने की स्थिति में चंद सेकेंड में घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सक्षम होगा। यह फायर एस्टींगुशर, एयर कंप्रेसर और अन्य आधुनिक डिवाइस से लैस है, जो रेत, दलदल और छिछले पानी में भी बिना किसी रुकावट के तेजी से काम करेगा।

जर्मनी से मंगवाए गए उन्नत वाहन
महाकुंभ में अग्नि सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए जर्मनी से चार ऑल-टेरेन व्हीकल मंगवाए गए हैं। इनकी कुल लागत करीब ढाई करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को इन व्हीकल्स का उद्घाटन करेंगे। यह वाहन भीड़भाड़ वाले इलाकों और संकरे रास्तों में भी तेजी से पहुंचने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

आधुनिक फायर फाइटिंग तकनीक से लैस
व्हीकल में लगे वैमपैक फायर एस्टींगुशर से 9 लीटर तक पानी और केमिकल का छिड़काव कर आग बुझाई जा सकती है। इसमें 75 फीट लंबी नली है, जिससे ऑपरेटर 100 फीट की दूरी तक आग पर नियंत्रण कर सकता है। यह फ्लोरीन-मुक्त फोम का उपयोग करता है, जो पर्यावरण के अनुकूल और बायोडिग्रेडेबल है।

विभिन्न सतहों पर चलने की क्षमता
यह वाहन रेत, दलदल और उबड़-खाबड़ सतहों पर भी 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज होने वाले इस वाहन की बैटरी 8 घंटे तक काम कर सकती है। इसकी बूस्ट मोड तकनीक से फंसे हुए वाहन को भी सुचारू रूप से चलाया जा सकता है।

सुरक्षित और हरित महाकुंभ का संकल्प
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, इन व्हीकल्स की तैनाती से मेला क्षेत्र को जीरो फायर इंसिडेंट जोन बनाने का लक्ष्य है। यह मुख्यमंत्री योगी के सुरक्षित और हरित महाकुंभ के विजन को साकार करेगा। इन वाहनों के उपयोग के लिए अग्निशमन कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

TOP

You cannot copy content of this page