काशीवार्ता न्यूज़।मौसम विभाग ने अगले छह दिनों के दौरान 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात में हालात गंभीर बने हुए हैं, जहां भारी बारिश के चलते 28 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 7 राष्ट्रीय राजमार्ग, 66 राज्य राजमार्ग, और 92 अन्य सड़कें बंद हो गई हैं। बिजली कनेक्शन टूटने से कई लोग अंधेरे में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से हालात की जानकारी ली है।
गुजरात में बारिश कम होने से स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन वडोदरा और अन्य इलाकों में नदियां अभी भी उफान पर हैं। राज्य की 238 तहसीलें बाढ़ की चपेट में हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सेना, वायुसेना, और भारतीय तटरक्षक बल मिलकर वडोदरा, द्वारका, जामनगर, राजकोट और कच्छ में राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।
मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के 30 अगस्त को चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान लगाया है, जिससे 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 30 अगस्त से 4 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। इसमें ओडिशा, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, और पंजाब समेत कई राज्य शामिल हैं।