वाराणसी,काशीवार्ता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बनी हुई है। मतदान के दिन भी सबकी निगाहें यहां जमी रहीं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पल-पल का फीडबैक ले रहे थे। इसी क्रम में अखिलेश ने सेवापुरी विस क्षेत्र के एक बूथ को लेकर एक्स पर शिकायत लिखी तो प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
वाराणसी से लेकर लखनऊ तक अफसरों के मोबाइल फोन की घंटियां बजने लगीं। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि सेवापुरी के बूथ 68 पर भाजपा के लोग पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं। इस शिकायत के बाद डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने भी जवाब लिखा। कहा कि शिकायत के आधार पर एआरओ को भेजकर जांच कराई गई। सब सामान्य रहा। डीसीपी गोमती जोन ने भी लिखा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी से जांच कराई गई। शिकायत निराधार है। बूथ 68 पर सामान्य तरीके से मतदान हो रहा है। वहीं, एक्स पर ही कुछ भाजपा समर्थकों ने अखिलेश यादव पर फर्जी शिकायत व अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई।