वाराणसी(काशीवार्ता)।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों छात्रों का आंदोलन तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसमें 20 हजार से ज्यादा छात्र लोक सेवा आयोग (UPPSC) के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। छात्रों की प्रमुख मांग यह है कि पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराया जाए। इन छात्रों के समर्थन में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव भी सामने आए हैं और उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार का दोहरा रुख स्पष्ट हो गया है। उनका कहना था, “पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकते हैं, लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं। बीजेपी के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है।” उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि बीजेपी की सरकार झूठ और बड़बोलों से भरी हुई है। उनका कहना था कि यह सरकार केवल चुनावों की बात करती है, लेकिन छात्रों की समस्याओं को नज़रअंदाज़ करती है।
अखिलेश ने आगे कहा कि बीजेपी के राज में अभ्यर्थियों के पास केवल तनाव है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या बीजेपी सरकार अब छात्रों के हॉस्टल और लॉज पर बुलडोजर चलाएगी, जैसा कि वह अन्य मुद्दों पर करती आ रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी जिस तेजी से नाइंसाफी की कार्रवाई कर रही है, अगर उतनी ही तेजी से वे प्रशासन चला पाते तो आज उन्हें छात्रों के आक्रोश से डरकर घरों में छिपने की जरूरत नहीं पड़ती।
अखिलेश यादव ने अंत में यह भी कहा कि भाजपा के झंडे अब छात्रों के विरोध के कारण उनके घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और गाड़ियों से उतार दिए गए हैं। यह बयान बीजेपी के खिलाफ छात्र आंदोलन के बीच समाजवादी पार्टी के पक्ष को और मजबूती से सामने लाता है।