वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय ने मंगलवार की दोपहर चेतगंज थाने में अपनी सुरक्षा को लेकर एक लिखित प्रार्थनापत्र दिया। इस दौरान उन्होंने थाने में प्रार्थनापत्र देने की वजह बताते हुए कहा कि पार्टी के काम से अजय राय शहर से बाहर रहते हैं ऐसे में यदि हमें कुछ होता है तो इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।
बता दें कि सोमवार को राहुल गाँधी के हिन्दू धर्म पर दिए विवादित बयान के बाद से ही एक वर्ग में नाराजगी है। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर लगभग दर्जन भर असामाजिक तत्वों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित घर कि तरफ बढ़ने लगे । जैसे ही वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी ।
वहीं मौके पर पुलिस बल ने उपद्रवियों को चेतगंज चौराहे पर ही रोक दिया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर को सुरक्षा प्रदान किया । इस सारे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय ने चेतगंज थाने में एक लिखित प्रार्थनापत्र देकर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस को देते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय ने अपने लिखित प्रार्थना पत्र में इस बात को लेकर चिंता जाहिर की कि बतौर प्रदेश अध्यक्ष वे पार्टी कार्यों और संगठनात्मक कार्यों से लगातार बाहर प्रवास करते हैं । ऐसे में घर पर बच्चों के साथ मैं अकेले रहती हूं । अतः ऐसे में आज कि इस घटना से मुझे तथा मेरे बच्चों भय व्याप्त हो गया है। रीना राय ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया कि आज की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति रोकी जा सके । रीना राय ने स्थानीय पुलिस प्रभारी और जिले के आला अधिकारियों से मांग किया कि वे अपने घर और परिवार की मजबूत सुरक्षा का प्रबंध करें ।