काशीवार्ता न्यूज़।देश में उड़ानों में बम की फर्जी धमकियों के चलते विमानन कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा है। विमानन उद्योग के पूर्व अधिकारियों के अनुसार, इन व्यवधानों के कारण पिछले नौ दिनों में कंपनियों को लगभग 600 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। औसतन एक घरेलू उड़ान में व्यवधान से 1.5 करोड़ रुपये का खर्च आता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यह खर्च लगभग 5-5.5 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
उड़ानों में आए व्यवधानों का औसत खर्च 3.5 करोड़ रुपये प्रति उड़ान तक होता है। इस हिसाब से 170 से अधिक उड़ानों में व्यवधान से 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इन घटनाओं का मुख्य कारण इंटरनेट पर मिली फर्जी बम धमकियां हैं, जिनसे विमानन कंपनियों को सतर्कता और सुरक्षा उपाय बढ़ाने पड़े।
सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) ने इस स्थिति को संभालने के लिए नए प्रोटोकॉल बनाए हैं। सोमवार रात बीटीएसी की बैठक में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पुणे, मंगलूरू, बंगलूरू और कोझिकोड के सात हवाईअड्डों पर की गई समीक्षा के दौरान एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो की 30 उड़ानों को मिली धमकियों को झूठा या अस्पष्ट बताया गया।
सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रियों, उनके सामान और विमानों की तलाशी के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतें, ताकि उड़ानों की तैयारी में कोई चूक न हो।