अबूधाबी से काठमांडू जा रहा विमान वाराणसी में उतरा

इराकी यात्री की तबीयत बिगड़ी

वाराणसी -(काशीवार्ता)- अबूधाबी से काठमांडू जा रहा अरबिया एयरलाइंस का विमान संख्या 3एल 43 नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के चलते बिगड़े हालात के कारण डायवर्ट होकर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपराह्न करीब 3:30 बजे उतरा। विमान में कुल 144 यात्री सवार थे। लगभग दो घंटे 10 मिनट रुकने के बाद यह शाम 5:40 बजे वाराणसी से अबूधाबी के लिए रवाना हो गया। इसी दौरान विमान लैंड होने के करीब आधे घंटे बाद एक इराकी यात्री महमूद अलीसा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने यात्री को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया गया। एयरपोर्ट पर तैनात चिकित्सक डॉ. सुजीत ने यात्री को फर्स्ट एड देने के बाद अस्पताल भेजने की पुष्टि की।

TOP

You cannot copy content of this page