
नगर पंचायत के गठन के समय ग्राम पंचायत कोटा के छूट गये कई टोले
चोपन, सोनभद्र।चोपन विकास खंड के ग्राम पंचायत कोटा को विभाजित करके नगर पंचायत में शामिल किए जाने की प्रक्रिया के दौरान कई छोटे टोले ना तो ग्राम पंचायत में सम्मिलित हुये और ना ही नवसृजित नगर पंचायत में मतदाता बन पाये।ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो ने इस संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कोटा के कई टोला—कजरहट, धोटा टोला, चुनियरा, खटखर, गोरादह—के सैकड़ों मतदाताओं के नाम नगर पंचायत की मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2015 की ग्राम पंचायत मतदाता सूची में इन टोलों के नाम वार्ड 09, 14 व 15 में दर्ज थे।बावजूद इसके, नगर पंचायत गठन के समय इन टोलों को सटे हुए न मानते हुए मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया, जिससे लगभग 450–500 मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित हो गए हैं।
ग्राम प्रधान ने बताया कि इस विषय को लेकर पूर्व में उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया था और आश्वासन भी मिला था कि आगामी चुनाव से पहले नाम जोड़ दिए जाएंगे। बाद में 22 सितंबर 2025 को लिखित शिकायत भी दी गई, जिसकी जांच का जिम्मा क्षेत्रीय कानूनगो को सौंपा गया। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बावजूद अब तक मतदाता सूची में उक्त मतदाताओं का नाम नहीं सम्मिलित किया गया।
प्रधान प्रहलाद चेरो ने जिलाधिकारी से पत्र के माध्यम से गुहार लगाई कि शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कराई जाए, ताकि प्रभावित टोलों के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकें और वे अपने संवैधानिक मतदान अधिकार का प्रयोग कर सकें।
