प्रेमिका पत्नी के कहने पर दस बिस्वा जमीन बेचने को तैयार हुआ था मृतक श्याम लाल शुक्रवार यानी 22 नवम्बर को थी जमीन की रजिस्ट्री मृतक ने कर रखा था तीन तीन शादियां
वाराणसी – (काशीवार्ता)– राजातालाब थाना क्षेत्र के परसूपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के पास गुरुवार देर शाम प्रॉपर्टी डीलर श्याम लाल यादव 55 वर्ष की हत्या कर दी गई।हत्या का आरोप श्याम लाल के दो बेटों पर है,जिन्होंने लाठी-डंडे से उसे पीट-पीटकर मार डाला।मामले को गम्भीरता से लेते हुए चौबीस घण्टे के भीतर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव,प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा व चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब विपिन कुमार पांडेय ने हत्यारोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीसीपी गोमती जोन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद श्यामलाल के पहली पत्नी अमरावती देवी के बेटे राजन और दूसरी पत्नी स्वर्गीय सुरसती के बेटे दीना को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार मृतक श्यामलाल यादव 22 नवम्बर 2024 यानी शुक्रवार को 10 बिस्वा जमीन बेचने की योजना पूर्व से बना रहा था।यह कदम उसने अपनी प्रेमिका सीमा के कारण उठाया था,जिससे नाराज होकर दोनों बेटों ने उसकी जान ले ली।ज्ञात हो कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी श्याम लाल यादव जमीन खरीद-बिक्री के व्यवसाय से जुड़ा था।इसके अलावा वह वैवाहिक समारोह में आइसक्रीम स्टॉल लगाने का काम भी करता था। उसने तीन विवाह किए थे।पहली पत्नी अमरावती देवी अपने बेटे राजन के साथ भिखारीपुर में रहती है,जबकि दूसरी पत्नी सुरसती देवी का निधन हो चुका है।सुरसती से श्यामलाल को एक बेटी साधना और एक सौतेला बेटा दीना था।श्याम लाल की हत्या के बाद उसकी पहली पत्नी अमरावती मौके पर पहुंची और राजन ने पुलिस से संपर्क किया। हालांकि दूसरी पत्नी का बेटा दीना और बेटी साधना सामने नहीं आए।पुलिस ने जब दीना को तलाशा तो वह अपने दोस्त के पास छिपा हुआ मिला। पूछताछ में दीना ने कबूल किया कि उसने सौतेले भाई राजन के साथ मिलकर पिता पर हमला किया था।पुलिस जांच में पता चला कि श्यामलाल दीना का सगा पिता नहीं था।दीना श्याम लाल की दूसरी पत्नी के पहले पति का बेटा था।श्याम लाल की हत्या से पहले दीना और राजन पिता द्वारा जमीन बेचने के निर्णय से नाराज थे।इस नाराजगी में उन्होंने उसकी हत्या की योजना बनाई और बीआरसी के पास हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।सूत्रों के अनुसार श्याम लाल की दूसरी पत्नी सुरसती देवी विधुत उपकेंद्र राजातालाब में किसी सरकारी पद पर कार्यरत थी जिसकी मृत्यु लगभग दो वर्ष पूर्व हो चुकी थी,मृतक आश्रित कोटा से श्याम लाल को विधुत उपकेंद्र पर नौकरी मिली थी और वह तीसरी प्रेमिका पत्नी सीमा के साथ भी वाराणसी में किराए की मकान लेकर रहता था जिसको लेकर बीते 1 सितंबर 2024 को पहली पत्नी अमरावती देवी ने राजातालाब पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की थी जिस पर पुलिस द्वारा श्याम लाल को थाने बुलाया गया था और उसी समय पहली पत्नी अमरावती व दूसरी पत्नी के एक बेटी साधना व एक बेटे दीना सहित तीसरी प्रेमिका पत्नी सीमा भी थाने पहुँची थी और घण्टो मैराथन पंचायत चला था।श्याम लाल के पहली पत्नी से दो पुत्र थे पहला राजू यादव व दूसरा राजन यादव,राजू यादव की बीते दिनों गुजरात मे सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी।