
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था सख़्त कर दी गई है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
वाराणसी पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों, धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। बीती रात से ही स्टेशन, घाटों और मंदिरों के आस-पास गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
विश्वनाथ मंदिर परिसर, संकट मोचन मंदिर और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वहीं, वाराणसी कैंट और मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर बंदूकधारी जवान तैनात किए गए हैं जो हर आने-जाने वाले की सघन तलाशी ले रहे हैं।
कंट्रोल रूम में भी निगरानी बढ़ाई गई है, स्क्रीन के ज़रिए शहर के प्रमुख चौराहों और स्थलों पर 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
