बांग्लादेश में महिलाओं व मन्दिरों पर किये जा रहे हमले को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

वाराणसी (काशीवार्ता)। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी, बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय के नेतृत्व में जनपद न्यायालय अधिवक्ता बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं, महिलाओं व मन्दिरों पर कट्टरपंथी बहुसंख्यक लोगों द्वारा किए जा रहे हमले, तोड़फोड़, आगजनी के विरोध में सड़कों पर उतर कर और वहां हिन्दुओं के समर्थन में व हिंसक हमलों के विरोध में गोलघर चौराहा कचहरी पर जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हो रहे हमलों के विरोध में सरकार कड़े कदम उठाए। हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर दबाव बनाकर कार्रवाई किये जाने हेतु वाध्य करें। इस दौरान बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्र, रामेंद्र नारायण मिश्र, विनोद पाण्डेय, राजेश तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, प्रमोद मिश्र, सोनू सिंह, देवेश वर्मा, विवेक मिश्रा, शशांक श्रीवास्तव, सजीवन यादव, नितेश अग्रहरी आदि भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page