राजातालाब तहसील के अधिवक्ताओं ने नारेबाजी के साथ किया धरना प्रदर्शन

कचहरी की घटना को लेकर दिनभर न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

राजातालाब। तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को वाराणसी कचहरी की घटना लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया।अधिवक्ताओं का कहना था कि पुलिस मनगढ़ंत कथन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर अधिवक्ताओं को परेशान कर रही है। साथ ही एडीसीपी के द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने की भी निंदा की। अधिवक्ता शुक्रवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत भी रहे। इस दौरान बार अध्यक्ष अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज,सुनील सिंह, छेदी यादव, प्रदीप सिंह,तोयज सिंह, गौरव उपाध्याय, नीरज पांडेय, राजेश सिंह, भुआल सिंह सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page