
वाराणसी महानगर में ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों द्वारा निर्धारित किराए से अधिक वसूली की शिकायतों के बाद परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान 22 वाहनों को जब्त किया गया और 35 वाहनों का चालान किया गया।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी चालक निर्धारित किराए से अधिक राशि न वसूले। ऐसा करने पर उनके वाहन के परमिट और लाइसेंस के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन, यात्री कर अधिकारी राजकुमार एवं अखिलेश पांडे ने भाग लिया। साथ ही पुलिस विभाग की ओर से यातायात निरीक्षक अनुराग त्यागी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ऑटो रिक्शा यूनियन और ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने भी चालकों से अधिक किराया न लेने की अपील की है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि यात्रियों को निर्धारित किराए पर ही यात्रा की सुविधा मिल सके और किसी को अनावश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े।