अतिक्रमण पर फिर चला प्रशासन का डंडा, सड़क किनारे गुमटी-ठेले हटाए गए

वाराणसी, काशीवार्ता।
नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में आज एक बार फिर प्रशासन का डंडा अवैध कब्जाधारियों पर चला। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत जोनल अधिकारी वरुणापार जितेंद्र आनन्द की अगुवाई में छोटा लालपुर क्षेत्र में अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान सड़क किनारे गुमटी, ठेला और अन्य अवैध ढंग से लगाए गए दुकानों को हटाया गया। जोनल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण न केवल यातायात को बाधित करता है, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है। इसी कारण नगर निगम द्वारा लगातार चेतावनी दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज यह कठोर कदम उठाया गया।

इस कार्रवाई में नगर निगम प्रवर्तन दल और थाना लालपुर-पांडेयपुर की पुलिस टीम भी मौजूद रही। टीम ने अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ लोगों को भविष्य में फिर से अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी। मौके पर हल्का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे वह जल्द ही शांत हो गया।

नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि पुनः अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में अन्य अतिक्रमित क्षेत्रों में भी अभियान तेज किया जाएगा, ताकि शहर की सड़कों को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।

TOP

You cannot copy content of this page