दालमंडी में 7वें मकान पर चला प्रशासन का हथौड़ा, पुलिसकर्मी तैनात

वाराणसी-(काशीवार्ता)- दालमंडी गली के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी की ओर से दिया गया अल्टीमेटम 5 जनवरी को खत्म हो चुका है। इसके बाद एडीएम सिटी, एसीपी और भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी दालमंडी पहुंचे हैं। पहले चरण में 3 मकानों को गिराया जाना। इनमें से पहले मकान को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। दुकानदारों ने थोड़ा सा विरोध किया। लेकिन पुलिस और फोर्स देखकर कोई विरोध नहीं कर रहा है।
दालमंडी गली के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी की ओर से दिया गया अल्टीमेटम 5 जनवरी को खत्म हो चुका है। इसके बाद एडीएम सिटी, एसीपी और भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी दालमंडी पहुंचे हैं। पहले चरण में 3 मकानों को गिराया जाना। इनमें से पहले मकान को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। दुकानदारों ने थोड़ा सा विरोध किया। लेकिन पुलिस और फोर्स देखकर कोई विरोध नहीं कर रहा है। इससे पहले नवंबर में 6 मकानों को ध्वस्त किया गया था। मौके पर तीन थानों की पुलिस के जवान तैनात हैं। पूरी गली में बैरिकेडिंग कर दी गई है। पीएसी और पैरामिलिट्री के करीब 100 जवान रिजर्व में रखे गए हैं। किसी भी तरह की भीड़ या विरोध की स्थिति से निपटने के लिए पूरे इलाके में कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों ने अब तक अपनी रजिस्ट्री नहीं कराई है, उन्हें अब परेशानी उठानी पड़ेगी। दालमंडी में कुल 186 मकान चिन्हित हैं, जिनमें से अब तक सिर्फ 40 की रजिस्ट्री हुई है। नवंबर के बाद रुकी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अब दोबारा शुरू की जा रही है। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चौड़ीकरण का काम आगे बढ़ाया जाएगा। दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में आज 7वें मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने इस मकान पर हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया है। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की टीम पहुंचने पर दुकानदारों ने थोड़ा विरोध किया, लेकिन पुलिस फोर्स देखकर आक्रोशित नहीं हो सके। फोर्स ने अब सभी को आसपास से हटाकर ध्वस्तीकरण शुरू करा दिया है। पुलिस ने मुनादी कराकर लोगों से बाहर निकलने की अपील की वाराणसी के दालमंडी इलाके में पुलिस ने मुनादी कराकर लोगों से दुकानें बंद कर बाहर निकलने की अपील की है। चौड़ीकरण की कार्रवाई को देखते हुए इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वाराणसी के दालमंडी इलाके में भारी पुलिस फोर्स की इंट्री के साथ बैरिकेडिंग कर दी गई है। स्थानीय लोगों और वाहनों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है और पूरे क्षेत्र में सख्त निगरानी की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page