एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा ने ई रिक्शा पर लगाया क्यूआर कोड

एडीजी ने की समीक्षा, यातायात सुधारों को सराहा कुम्भ की तैयारी में जुटी ट्रैफिक पुलिस तय किया डायवर्जन

वाराणसी- ( काशीवार्ता)-अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के. सत्यनारायण ने रविवार को यातायात पुलिस लाइन कमिश्नरेट भ्रमण के साथ ही समीक्षा बैठक की। बैठक में डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी यातायात समेत टीई और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।उन्होंने समीक्षा बैठक में पूर्व की तुलना में शहर के अन्दर किये गये यातायात सम्बन्धित सुधारों की प्रशंसा की। इस दौरान डीसीपी हृदेश कुमार ने बताया कि मैदागिन से लेकर गोदौलिया के मध्य श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर बनने के उपरान्त श्रद्धालुओं एवं व्यापारियों की बढ़ी हुई भीड़ के दृष्टिगत एक नये चार पहिया मल्टीलेवल पार्किंग बनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया,
यातायात के दवाव के दृष्टिगत रथयात्रा से कमच्छा व रथयात्रा से गुरुवाग के बाटलनेक के चौड़ीकरण के लिए समन्वय स्थापित कर सुधार, दुर्घटना की संख्या में कमी लाये जाने के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी तथा वाहनों के तीन चालान से ज्यादा लंबित होने पर डीएल जब्त करने, निरस्त करने तथा सीज करने की कार्यवाही को अमल में लाने को कहा। यातायात पुलिस लाइन व टोटो मैनेजमेंट (टीएमएस) कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई-रिक्शा पर लगने वाले कलर बारकोड स्टीकर लगाये जाने की प्रक्रिया को समझने के उपरान्त एक ई- रिक्शा पर बार कोड चस्पा करते हुए बारकोड को स्वयं स्कैन कर परीक्षण किया गया कि आम नागरिकों को किसी टोटो के बारकोड को किस तरह स्कैन कर जानकारी प्राप्त हो सकती है, को स्वयं परखा गया व इस पूरी प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तथा इसे जाम मुक्त शहर बनाने में एक अच्छी पहल बताया गया।

TOP

You cannot copy content of this page