
अभेद्य होगी पीएम की सुरक्षा, रहेगी चप्पे-चप्पे पर निगरानी
वाराणसी- ( काशीवार्ता)-पीएम मोदी के काशी आगमन और कार्यक्रम सभा के बाबत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और एडीजी सुरक्षा ने व्यवस्थाओं के बाबत सुरक्षा खांका खींचा। मातहतों के साथ द्वय अधिकारियों ने बुधवार को राजपत्रित अधिकारियों की प्री-ब्रीफिंग की। सीपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि वीवीआईपी सुरक्षा में 06 एसपी, 08 एडि. एसपी व 33 सीओ सहित चार हजार पुलिस, पीएसी व अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती रहेगी। कार्यक्रम स्थल में प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा। वीवीआईपी मार्ग पर भी चेकिंग फ्रिस्किंग की जायेगी। सभा स्थल कार्यक्रम में सम्मलित होने वालो के लिए कार्यक्रम स्थल के पास अस्थाई पार्किंग बनाई गयी है। किसी भी स्थिति में मार्ग पर कोई वाहन नहीं पार्क होगा। सीपी ने बताया कि वीवीआईपी मार्ग पर रूफ टॉप ड्यूटी, सीसीटीवी से जांच और एडीजी सुरक्षा और पुलिस कमिश्नर ने मातहतों को किया ब्रीफ रूफ-टॉप ड्यूटी और ड्रोन कैमरों से की जायेगी निगरानी सुरक्षा में 06 एसपी, 08 एडि. एसपी व 33 सीओ सहित चार हजार पुलिस की तैनाती ड्रोन कैमरों निगरानी की जायेगी। वीवीआई ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना है इस बात का स्पष्ट निर्देश दिया गया। पुलिसकर्मी अच्छे टर्न-आउट व आई-कार्ड व ड्यूटी कार्ड के साथ निधर्धारित समय पर आयेंगे। वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से होगा अनुपालन, कार्यक्रम स्थल व मार्ग में भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का प्रयोग करेंगे।